Looking For Anything Specific?

Header Ads

Blog डिजाइन कैसे करें हिंदी में? ब्लॉग में बेस्ट डिजाइनिंग थीम कैसे लगाएं


 Blog डिजाइन कैसे करें हिंदी में? ब्लॉग में बेस्ट डिजाइनिंग थीम कैसे लगाएं

आज के टाइम में लाखो करोड़ो लोग internet के जरिए पैसे कमा रहे हैं । अपने इंडिया कि बात करें तो बहुत से लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं इंटरनेट के थ्रू। पर आप सोच रहें होंगे कि ये लोग क्या करके इतने ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। तो ये तो अपको पता होगा कि YouTube, blogging, affiliate marketing, Digital marketing,app development, Quora, instagram, Facebook ऐसे बहुत सारे Feild है ऑनलाईन लाखों करोड़ो रूपए कमाने के लिए।


ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट क्यों है

क्या अपको पता है कि इनमें से अधिक तर लोग क्या करते है में बता रहा हूं कि इनमें से ब्लॉगिंग को लोग ज्यादा पसंद करते है।इनके blogging को पसन्द करने का एक फायदा है या यूं समझ लो कि blogging ही सबकुछ है । जैसे आपने ब्लॉग बनाया फिर उसपे कोई article लिखा वह आर्टिकल affiliate article है मतलब किसी product ka review है ब्लॉग के थ्रू, तो आपका Affiliate Blogging के under हो गया और फिर अपने इससे रिलेटेड वीडियो बनाई वह वीडियो भी उसी पोस्ट में एड कर दी इस इस प्रकार से डबल ट्रिपल पैसे कमाते हैं । इसलिए भाई ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट है।




ये सब करने के लिए या ऑनलाइन blogging के through ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपको एक ब्लॉग बना लेना है यदि अपको ब्लॉग बनाना नहीं है तो मेरा अगला पोस्ट रीड कर सकते है जिसमें में स्टेप बाई स्टेप बताया हूं की फ्री में ब्लाॅग कैसे बनाते हैं । ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या आवश्यक है या क्या क्या होना चाहिए जिसे आसानी से ब्लॉग 

 बनाया जा सके इस पर भी मैंने पोस्ट लिख रखी है आप पढ़ सकते हैं । 


ये चीजें complete कर लेने के बाद आपका सवाल ये उठता है कि ब्लॉग को डिजाइन कैसे करें मतलब ब्लॉग में Contact us , About us, Privacy policy, पेज बनाकर कैसे लगाते हैं और उसमें Facebook, YouTube, LinkedIn, Instagram, twiter, इस टाईप के सोशल plugins कैसे लगाते हैं । इसके लिए में अलग से पोस्ट लिखा हूं आप वह पोस्ट रीड करके पेज लगा सकते हो। पर इस पोस्ट में में सिर ये बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉग में बेस्ट डिजाइनिंग थीम कैसे अपलोड करते हैं या कैसे लगाते है । जिससे आपका ब्लॉग Good Licking बने ओके।


Blog डिजाइन कैसे करें हिंदी में? ब्लॉग में बेस्ट डिजाइनिंग थीम कैसे लगाएं।


आप यह पोस्ट पढ़ रहे है। आप मेरे ब्लाॅग पर आएं हैं तो आप मेरे ब्लाॅग की डिजाइन तो देख ही चुके हो पेज ,सोशल plugins, menu bar pura set-up अच्छा लग रहा है तो यदि आप सोच रहे हो कि काश ऐसा ही मेरे ब्लाॅग का डिजाइन होता तो आप चिंता ना करें मैं अपको स्टेप बाई स्टेब बता रहा हूं कि मेरे ब्लॉग जैसी अपने ब्लाॅग की डिजाइनिंग कैसे कर सकते हो ओके


Blog डिजाइन कैसे करें हिंदी में? ब्लॉग में बेस्ट डिजाइनिंग थीम कैसे लगाएं।


1. आपको अपने ब्लॉगर account से लॉगिन कर लेना है।


2. अब अपको three lines पर क्लिक करना है।


3. अब आपके सामने काई सारे ऑप्शन खुलेनेगे उनमें से अपको थीम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।


4. अब आपके सामने काफी सारे blogger के द्वारा provide किए गए फ्री टेम्पलेट आ जाएंगे पर अपको इं पर ध्यान नहीं देना है। अपको Customize का बटन दिख रहा होगा उस पर अपको क्लिक कर देना है।


5. फिर से आपके सामने एक छोटा सा पोप अप window खुलेगा जिसमें कई ऑप्शन होंगे,इनमें यदि आप थीम को डाउलोड करके लगा रहे हो तो Restore पर क्लिक करना है और फिर थीम अपलोड कर देना है जो आप download किए थे पर और यदि डायरेक्ट कोड को कॉपी करके लगा रहे हो तो अपको Edit HTML पर क्लिक करना है । 


6. अब अपको सारे html code को सेलेक्ट करके remove कर देना है।


7.आप आपके पास जो कोड है उसे पेस्ट करके सावे कर दे



8. अब अपको इसमें कुछ एडिटिंग करनी पड़ेगी बस कुछ ही ज्यादा नहीं वो भी आराम से हो जाएगी।


9. एडिटिंग करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करके सेव कर लेना बस आपका ब्लॉग मेरे ब्लाॅग जैसा दिखने लगेगा


दूसरे का Theme उपयोग करने के लिए थीम में क्या - क्या चेंज होगा?


Theme में क्या और कैसे चेंज होगा?


अपको थीम में जहां जहां मेरे ब्लॉग का नाम है वहां वहां अपना नमे डालना है ये अपको कैसे मिलेगा वो बता रहा हूं।


जब आपके ब्लाॅग का थीम खुल जाता है तब अपको chrom को Desktop site में कर लेना तब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा इसमें अपको right side में एक चौकोर आइकॉन मिलेगा उसी पर अपको क्लिक कर देना है। 

अब आपके सामने आपके ब्लाॅग में जितने कोडिंग प्वाइंट हैं सारे आपके सामने आ जाएंगे ये कोडिंग प्वाइंट कुछ ऐसे हैं -

1, अपको Header 1,Header 2,Blog search2,Blog search 3,Blog search 4,Profile1, Subscribe1,

इन सभी में अपको Title change करना है ।


इनमें एक एक करके सभी मेन्नतिटल चेंज करना होगा 

जब आप header1 pe क्लिक करेंगे तो आपके सामने Header1 की कोडिंग आपके सामने आ जाएगी जिसमें टाईटल की जगह मेरे ब्लाॅग या साइट का नाम लिखा होगा

यहां पर मतलब मेरे ब्लॉग की जगह अपने ब्लाॅग का नाम लिख देना 

ऐसे ही सभी पर लिखकर सेव कर देना है । बस सारी changing हो जाएगी


अब आपका ब्लाॅग ब्लिकुल मेरे ब्लॉग के जैसा दिखने लगेगा 


Friend's ऐसे ही मैंने अपने ब्लॉग की डिजाइनिंग की थी तो कैसी लगी ये जानकारी अपको कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि अपको कोई भी परेशानी होती है ब्लॉग डिजाइन करने में तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ