Looking For Anything Specific?

Header Ads

PF का पासवर्ड कैसे बनाएं।


दोस्तों आज के समय में बहुत लोग Pf खाता धारक हैँ  और PF में छोटी छोटी बहुत सरी समस्याएं होती है। वो समस्याएं कुछ इस प्रकार हैँ  जैसे - UAN नंबर कैसे या कहाँ से प्राप्त करें,UAN नम्बर एक्टिवेट कैसे करें,UAN/PF का पासवर्ड कैसे बनाएं,पासवर्ड भूल गये तो क्या करें,नॉमिनी कैसे करे,kyc कैसे करें,..…. ऐसी और भी जानकारियां हैँ जो की Pf धारकों को पता होनी चाहिए। आप लोग मुझसे जुड़े रहिये मै आपको PF की सारी जानकारी दे दूंगा इस Blog के जरिये। तो चलिए जन लेते हैँ आज के मैन टॉपिक के बारें में


PF का पासवर्ड कैसे बनाएं


दोस्तों यदी आपका पासवर्ड खो गया है या आप नाया बनाना चाहते हैँ तो उसके लिए आपको Member home की site पर जाना होगा वो ऐसे सबसे पहले आप अपना Google chrome खोलना है फिर उसमें Google search बार में Member home टाइप करके search करना है फिर जो पहली site आपको मिले उसको visit करना है ।

जब Page खुल जाए तो आपको right में टॉप में Three dots दिखाई देगें उसपे क्लिक करके आपको Dekstop का ऑप्शन मिलेगा Page बॉक्स को चेक कर देना है अब आपका पेज कम्प्यूटर के जैसा दिखने लगेगा उसमें सबसे नीचे आपको फॉरगॉट पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा  आपको उसी पर क्लिक कर देना है ।

अब आपको अपना UAN नम्बर और कैप्टचा बरके सब्मिट कर देना है। अब आपको 
अपना नाम ,जन्मतिथि और जेंडर सेलेक्ट करके आपको Verify कर देना है जैसे आप वेरीफाई करोगे  फिर आपके सामने पासवर्ड बनाने का ऑप्शन खुल जायेगा जैसे


अब आपके सामने एक नाया पेज खुलेगा जिसमें आपको कैप्टचा भर के  अपना आधार नंबर भरना है फिर सब्मिट करना है 

अब अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर भरना है फिर GET OTP पर क्लिक करना है Otp भरके 

वेरिफाई करोगे तब न्यू पासवर्ड का ऑप्शन आ जायेगा आपको दोनो पासवर्ड समे डालने है फिर नहीं कर देना है। बस आपका पासवर्ड बन जायेगा।

Pf नॉमिनी कैसे करें

आपको ऊपर वाला प्रोसेस फॉलो करना है Chrome को dekstop मोड में करके अपना uan नम्बर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना है फिर आपको Manege के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसमें आपको मिलेगा enominiation
इसमें अपनी सरी डिटेल भरके सबमिट कर देना है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ