Looking For Anything Specific?

Header Ads

ऑनलाइन UAN नंबर कैसे निकाले, पासवर्ड कैसे बनाएं,तथा मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें,पीएफ कैसे चेक करें,यूएन कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

Technicalnishad.com

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे Technicalnishad1.blogspot.com पर फ्रेंड मैं आशा करता हूं कि मेरा अगला वाला आर्टिकल आपको पसंद आएगा जो कि मैं आज लिखने जा रहा हूं अच्छा लगे तो एक अच्छी सी कमेंट जरूर जरूर लिखना बहुत से दोस्त ऐसे हैं जो कंपनियों में काम किया करते हैं उन्हें पता नहीं रहता कि हमारा यूनिवर्सल अकाउंट बना हुआ है या नहीं याद रखना कि जितने भी लोग कंपनी में काम करते हैं सबका एक यूनिवर्सल अकाउंट होता है जिसे शॉर्टकट में UAN कहते हैं जिसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं रहता वह कुछ नहीं जानते कि यह क्या चीज है । दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर आप सब जान जाएंगे UAN नंबर क्या है उसका क्या होता है उसे क्या फायदा है। दोस्तों में यह बता चुका हूं नंबर क्या है फिर दोबारा बताएंगे
और साथ ही साथ यह भी बताने बताएंगे अपने UAN का पासवर्ड कैसे बनाते हैं तथा मोबाइल नंबर जीमेल आईडी कैसे लगाते हैं केवाईसी कैसे करते हैं स्थापना यूएएन कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं , पीएफ कैसे चेक करते हैं, पीएफ ऑनलाइन की प्रोसेस क्या  है।

यूएएन नंबर कैसे लें कहां से लें तथा मोबाइल से ऑनलाइन  कैसे निकाले?


दोस्तों जब हम लोग किसी कंपनी में भर्ती करवाते हैं तो वह कुछ ना कुछ आईडी प्रूफ लेते और भर्ती कर लेते हैं । आप काम  करने लगते हैं जब आपका सैलरी सीट अती है उसी पर आपका यह नंबर लिखा होता है। एक महीना बाद युवा नंबर बन जाता है यूनिवर्सल अकाउंट खुल जाता है यदि आप पैसे लेना चाहिए तो आप अपनी सैलरी से देख कर के अपना नंबर ले सकते हैं यदि आप ऐसे नहीं लेना चाहते तो आप भर्ती के समय कोई मोबाइल नंबर दिए होंगे तभी आप अपना ऑनलाइन यूएएन नंबर निकाल है जिसके लिए आपको यह प्रोसेस करना होगा अपने एंड्रॉयड फोन में क्रोम खोलें उसमें टाइप करें मेंबर हो मां सर्च करें पहले साइट खोलें आपके सामने कुछ ऐसा डैशबोर्ड खुलेगा🔻
स्क्रॉल डाउन करके नीचे आइए आपको दिखेगा Know your UAN statous इस पर आपको क्लिक करना है अगला पेज खुलेगा उसमें आपको अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ डाल कर के get authoeriationक कर देना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे खेल करके सबमिट कर देना है आपका यूएएन नंबर मैसेज में आ जाएगा ऐसे ही ऑनलाइन यूएएन नंबर निकाला जाता है।

पासवर्ड कैसे बनाएं?

अपने मोबाइल फोन के Chrome में जाएं इसमें टाइप करें Member home देखेगा फॉरगेट पासवर्ड उस पर क्लिक करें अपना UAN नंबर डालें कैप्चर डालें सबमिट करें आपके वॉल पर ओटीपी आएगा ओटीपी डार्लिंग नया पेज खुलेगा उसमें न्यू पासवर्ड डालना रींटर न्यू पासवर्ड करना वेरीफाई करना है आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा या बन जाएगा

मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें तथा जीमेल आईडी कैसे लगाएं?

सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के Chrome  में जाना उसमें टाइप करना Member home ऊपर ही आपको दिखेगा यूएन नंबर इंटर का पासवर्ड एंटर करें कैप्चा इंटर करके साइन इन के बटन पर क्लिक करें आपका प्रोफाइल खोलेगा आपको एक उसमें आपका नाम अकाउंट मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार जो पहले से फििल होोगाए उसे ना हटाए यदि हटाना भी चाहते हैं तो उसके सामने पेंसिल का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके उसे हटा सकते हैं ऐसे ही मोबाइल नंबर के सामने पेंंसिल जैसा आइकन दिख रहा हूं उसी पर क्लिक करना अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी लगा सकते

पीएफ ऑनलाइन की प्रोसेस क्या है? 

आपको किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाना है उसे कहना कि भाई पीएफ ऑनलाइन करवाना है उसको अपना नंबर अपना पासवर्ड देना तथा उसके साथ अपनी बैंक पासबुक की फोटो तथा पैन कार्ड की फोटो कॉपी ले जाना साथ ही साथ अपना मोबाइल नंबर लगाना जो आपके नंबर पर रजिस्टर्ड है वह आपकी प्रोफाइल खोलेगा तुझे जो कमी होगी सही करेगा और आपका ऑनलाइन कर देगा जिसके एक हफ्ता बा या 10 दिन बाद आपके खाते में आ जागा।

अपना यूएएन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? 

अपना प्रोफाइल खोलें उसमें आपको हल्का से 2 आइकन दिखाई देगी सेटिंग तथा यूएन कार्ड बने रहे यूएन कार्ड पर क्लिक करें डाउनलोड करने
तो कैसी लगी है जानकारी अच्छी सी धन्यवाद




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ