Looking For Anything Specific?

Header Ads

हिन्दी में - फ्री में blog कैसे बनाएं?

 Google से Free में Blog Website कैसे बनाये ?

Internet की दुनिया मे Blogging पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन जारिया  है। हर कोई चाहता है कि उसे घर बैठे काम मिला जाए और वह घर पर ही रहकर पैसे कमा सके। क्या आप नहीं चाहते कि आप भी घर भैठे पैसे कमा सकें। पर, इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना बहुत ही जरूरी है तभी आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वह चीजें क्या है हैं लें 👉 1 आपके पास एक एंड्रॉयड फोन , रोजाना 1 जीबी डाटा , एक अपने ब्लाॅग से मिलता जुलता email id , बस इतनी ही चीजें एक free blog ke liye आपके पास होनी चाहिए तभी आप एक ब्लॉग चला सकते हो तथा online पैसे कमा सकते हो।

Blog बनाने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारे ऐसे Blogger है जिन्होंने Blogging को Part Time शुरू किया था और आज वह Blogging से इतना कमा लेते है कि उनको कोई नोकरी करने की जरूरत नही है। क्योकि Blog से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है इसे आप लाखों रुपये भी कमा सकते है और Harsh Agrawal इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।


ब्लॉग पर काम करने से पहले में अपको ब्लॉगिंग का फायदा बताने  जा रहा हूं जिससे आपका ब्लॉगिंग करने में में मन लगे और आप ब्लॉगिंग से जुड़ सके और ऑनलाइन पैसे काम सकें, तो चलिए जन लेते हैं , Bloging की दुनिया में काफी सारे blogger  ऐसे थे  जिन्होंने Blog को सिर्फ Part time , ही समय दिया  या part time ही उस पर काम करते रहे। और आज के टाइम में वह blogger इतना पैसा घर बैठे ही कमा लेते है की उनको कोई और काम करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

उदहारण के लिए👉

      Name                  Blog            P/m earning

1 Amit Agrawal-  labnol.org-$60000
2 Harsh Agrawal-Shoutmeloud.com-$52434
3 Faisal- farooquimouthshut.com-$50000
4 Shradha -Sharmayourstory.com -$30000



Free में Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर दो पॉपुलर Platform मौजूद है। मै आपको उन दो Platform के बारे में बताने जा रहा हूं जो सबसे ज्यादा Popular और भरोसेमंद है जिससे आप एक अच्छा सा  free Blog और Professional Blog or Website बना सकते हो और 4 से 6 महीने के बाद लगभग 20 से 25 हजार पर महीना कमा पाओगे। और इसमें earning की कोइ limit नहीं हैं आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा यूजर  आएंगे इतनी ही ज्यादा earning होगी।

ब्लॉग से earning के लिए सबसे पहले अपको इसके बारे में  जानना बहुत जरूरी है कि Blog क्या होता है और Blogger कौन होता है तथा Blogging किसे कहते है। जिससे आपके सारे डाउट्स clear हो जाएं या आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल जाए।

Blog क्या है और यह किस तरह से काम करता है।

जब आप Google में किसी के बारे में  Search करते है तो आपके सामने बहुत सारे Results आ जाते  है। जिन्हें हम और आप जैसे लोग ही लिखते है। और जो ये सारी चीजों के बारे में लिखकर इंटरनेट पर ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं उनको ही  Blogger कहते है। जो अपना knowledge Share करके बहुत सारे लोगो की मदद भी करते है और Online पैसे भी कमाते है।

उदहारण के लिए 👉  जैसे अपने सर्च किया “ हिन्दी में - फ्री में blog कैसे बनाएं? ” और आपके सामने बहुत सारे Result आ जाते है जिसमे जो अपने search किया है इस चीज का  जवाब मिल जाता है। जो Blogger जितना अच्छा keywords या छोटा सा टाइटल और बड़ी पोस्ट अच्छा पोस्ट लिखता है और Search engine optimization उस ब्लॉग को जल्दी search  करता है उसकी पोस्ट सबसे ऊपर आती है।

Website बनाने के लिए आपको pay करना पड़ता है पर Blogger से blog बनाने के लिए अपको बिल्कुल भी  pay नहीं करना पड़ता है यह बिल्कुल फ्री है।

Knowledge about phone? And Make free Blog .


यदि अपको एंड्रॉयड फोन के बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप एक अच्छा सा ब्लॉग फ्री में बना सकते हो। फ्री ब्लॉग दो तरीकों से बनाया जाता है 1 फ्री ब्लॉग आप blogger.com से बना सकते हो 2 दूसरा तरीका है कि आप WordPress से अपना फ्री Blog बना सकते हो और blogging में career बना सकते हो।

Free Blog making Platform?

Free blog बनाने वाले Platform हैं

1 Blogger .com
2 WordPress.com
आप दोनों में से किसी से भी  फ्री ब्लॉग बना सकते हो।

Blogger पर फ्री Blog कैसे banaye?

यह सर्विस आपको Google द्वारा Provide की जाती है। क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog या website बनाने के लिए बहुत ज्यादा Famous है। काफी सारे बड़े Bloggeron ने अपने Blogging career की शरुवात इसी से की है। आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाकर अपने blogging Career की शरुवात कर सकते हैं। और पैसा काम सकते हैं। जानेंगे स्टेप बाई स्टेप 👉

1. सबसे पहले अपको www.Blogger.com पर जाना है।

2. यहां पर अपको sign-up का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपने जीमेल आईडी से sign-up कर लेना है।

अब आप अपने ब्लॉग के लिए जो टॉपिक सोच रखा है उसके आधार पर अपने ब्लॉग का Title लिखना है।  जो आपके ब्लॉग का URL होगा जैसे www.newjankari.com यहां पर newjankari आपका Title है।

इसी के जरिए लोग आपके ब्लॉग पर पहुंचेंगे

Theme
अब अपको theme के ऑप्शन पर क्लिक करके एक अच्छा सा थीम सेलेक्ट कर लेना है।

अब आपका ब्लाॅग बनकर तैयार हो चुका है। अब आप अपने blog पर Post लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और जब आपके ब्लॉग पर 4 या 5 हजार यूजर आने लगे तो अपने ब्लॉग को एडसेंस से जोड़ देना है और फिर कामना शरू कर सकते है। इसके लिए अपको काम से काम 40 पोस्ट अच्छी सी पब्लिश करनी पड़ेगी ।

WordPress पर free में Blog कैसे बनाएं?



WordPress blog और website बनाने के लिए दो ऑप्शन देता है जिसमें एक Paid है और एक Free, Paid वाले लिए आपको Domain Name और WebHosting की ज़रुरत पड़ती है और दूसरा free है जिसे आप free blog बना सकते है तो चलिए जानते है wordpress पर free blog कैसे बनाते है।

1. सबसे पहले आपको www.Wordpress.com पर जाना है और उसमें Sign Up कर क्लिक करना है।

2. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है फिर उसमें अपको blog का नाम , categories और Goal select कर लेना है  अब अपको Continue बटन पर क्लिक करके sign-up कर लेना है।

3.   अपने Blog का address डालें और Free blog address को select करें

4. अब अपको free Plan को select करना है और Start with free पर क्लिक करना है

अब अपने Gmail Account का address डालकर continue बटन पर क्लिक करे और बस आपका ब्लॉग तैयार हो गया।

तो इस तरह आप अपने free ब्लॉग बना सकते है बहुत सारे Bloggers को Google Adsense से Approval नही मिलता है इसलिए अगर आप आसानी से गूगल एडसेंस approval पाना चाहते है तो आपको अपने free blog को Professional बनाये जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर को अच्छा लगे और आप free Blog बनाकर पैसे कमा पाएं।

दोस्तों मुझे लग रहा है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आप अपना खुद का Free Blog website कैसे बना सकते है। मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ Share करे जो free blog बनाकर काम कर सके और इसे पैसे कमा सके और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Comment में बताये

आपका मूल्यवान समय इस पोस्ट पर देने के लिए आपका धन्यवाद!

TAGS

Free men blog kaise banta hai

blogging kaise sikhe

Hindi men blog kaise banaye

free blog kaise banaye

Create a free blog without any investment

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ