Looking For Anything Specific?

Header Ads

Gmail तथा password याद रखना जरूरी है क्यों है

फोटो जीमेल का
नमस्कार दोस्तों आप सभी को  GoodLuck दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे Technicalnishad1.blogspot.com पर दोस्तों । मै जानता हूं कि आप सब भाई बहुत इंटेलिजेंट हैं और सब एंड्रॉयड फोन चलाते हैं । और सब जानते हैं कि जीमेल क्या होता है। मैं आशा करता हूं  जब कोई अपना जीमेल अकाउंट बना रहा हो तो जो पासवर्ड बनता है उसे यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए उसे याद कर लेना चाहिए वह कभी भी आपके काम आ सकता है यह बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसे बहुत से काम है जिसमें जीमेल लगता है और जिस वर्क में जीमेल लगेगा पासवर्ड याद रखना जरूरी जब पासवर्ड याद होगा तभी आप उसका रिपोर्ट चेक कर सकते है।
Gmail..
जैसे हमने अपना जीमेल अपने पैन कार्ड पर लगाया अब उसका पासवर्ड हमें याद है तो जब पैन कार्ड बन जाएगा अर्थात घर पर नहीं पहुंच पाता है उससे पहले आपके जीमेल अकाउंट पर आ जाता है तथा जीमेल में शेर रहता है आप जब चाहे तब अपना पैन कार्ड निकाल सकते हैं या निकलवा सकते हैं यदि आप अपना पैन कार्ड बना रहे हो या बनवा रहे हो तो अपना ही जीमेल डालें किसी और का नहीं क्योंकि पैन कार्ड 10 या 11 दिन मैं बन जाता है आपके ईमेल पर पीडीएफ के रूप में भेज दिया जाता है ऐसे ही आधार कार्ड पर अपना जीमेल अकाउंट लगवाना जरूरी है सरकारी बहुत से काम है जहां जीमेल अकाउंट लगता है। आपके एंड्राइड फोन में भी जीवनी बहुत जगह उपयोग की जाते हैं जैसे जैसे हम आ जाऊं फ्लिपकार्ट मूवी स्नैपडील पेटीएम लगभग सभी ऐप्स मैं जीमेल अकाउंट लगता है।

Gmail password याद रखना जरूरी क्यों होता है

दोस्तों यदि हमारा फोन कहीं खो जाता है या रिसेट हो जाता है हम लोग रिसेट करते हैं या कोई महत्वपूर्ण चीजें जीमेल पर पड़ी होती और आप अपना जीमेल तथा पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसे में आप बहुत निराश हैं क्योंकि आपकी बहुत से इंपॉर्टेंट चीजें चली जाती है इसलिए यदि अपना Gmail तथा  पासवर्ड याद है तभी आप अपना पुराना जीमेल अकाउंट दोबारा ओपन कर सकते हैं चाहे कोई भी हो ना यदि आपको जीमेल याद है अ पासवर्ड भूल गए तो आप अपना पासवर्ड दोबारा बना सकते हैं या फॉरगेट कर सकते हैं यह तभी होगा जब आप मेरा अकाउंट बनाए होंगे तो एक नंबर दिया होगा वह सिम होना जरूर तभी जीमेल पासवर्ड दोबारा बनेगा
Gmai तथा जीमेल का l पासवर्ड याद हो तो क्या खोया फोन मिल सकता है
हैं दोस्तों यदि आप अपना जीमेल तथा उसका पासवर्ड याद रखते हो तो एक गूगल प्ले स्टोर पर आपको एप्स मिलेगा । यदि आप प्ले स्टोर पर नहीं आना चाहते तो मैं उस एप्स का लिंग आपको नीचे दे रहा हूं।   यह एप्स कैसे खुलेगा 🔻
जिस पर अपना अकाउंट लॉगिन करके बाद में जिसका फोन खोया हो  उसका जीमेल तथा पासवर्ड डाल कर के लॉगइन करें मतलब फिर मेहमान के रूप में साइन इन करें वह खोए हुए फोन की तलाश करेगा तथा तुरंत लोकेशन बताएगा जिससे खोए हुए फोन लोकेशन पर जाकर के अपना फोन प्राप्त कर सकते हैं


धन्यवाद दोस्तों मैं Jagatpal Nishad



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ