Looking For Anything Specific?

Header Ads

ऑनलाइन UAN नम्बर कैसे पता करें।

 अपना UAN नंबर  या PF नम्बर कैसे पता करें।

राम राम भाइयों आप सभी का स्वागत करते हैं हमारे इस ब्लॉग  पर ।
आप इस पोस्ट पर या ब्लॉग पर जो इच्छा लेकर आये हैँ मै आपको उस जानकारी को बिल्कुल रियल और आसान तरीके से बताऊंगा जिससे आपको कोई क़्समस्या ना हो  इस पूरे प्रोसेस को समझने में । तो चलिए जन लीजिये की किस तरह से आप अपना pf या UAN नम्बर कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Uan नंबर प्राप्त करने के दो तरीके हैं।


1. Employer के द्वारा ।
2. ऑनलाइन


Employer के द्वारा UAN नंबर  प्राप्त करना।


जैसे आप किसी कम्पनी में वर्तमान समय में कम कर रहे हो और आपको पता नहीं हैं की आपका uan नम्बर कहाँ मिलेगा । तो इस कंडीशन में आप अपने  ठेकेदार से सैलरी स्लीप ले लो उस् सैलरी स्लीप में आपका uan नम्बर,Sic नम्बर मिल जाएगा या आप उससे बोलो कि आपका UAN नंबर  आपके नंबर पर सेंड कर दे।

ऐसे आप uan नंबर प्राप्त कर सकते हैं। और दूसरा तरीका हैं कि अपने खुद के फोन से भी ऑनलाइन अपना UAN नम्बर निकाल सकते हो। लेकिन ऑनलाइन UAN नम्बर निकलने के लिए ये चीजें होना जरूरी हैं , जैसे - आपके आधार में कोई मिस्टेक नहीं होनी चाहिए ,आधार के साथ फोन नम्बर रजिस्टर्ड होना बहुत आवश्यक हैं। ये दो चीजें क्लियर होनी हि चाहिए।तभी आप अपना UAN नंबर ऑनलाइन निकल पाओगे

ऑनलाइन UAN नम्बर निकलना

step by step

1 सबसे पहले आपको chrome खोलना है। उसको डेस्कटॉप mode में कर लेना है।
2 अब search बार में टाइप करना member home
 फिर सर्च करना है। जो पहली site खुले उसी पे जाना है।



3 अब आपको स्क्रॉल करते हुए सबसे निचे जाना है। वहां आपको Know your status का ऑप्शन मिलेगा उस् पर जाना है।




4 अब आपको अपना आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर  डालना है। कैप्टचा भर के  Request otp पर क्लिक करना है 




5 Otp भरके वैलिडेट क्लिक क्लिक करोगे तो आपके सामने  नाया अच्छा खुलेगा

6 अब आपको अपना डिटेल भरके Show UAN क्लिक क्लिक करना है बस आपका नंबर आपके स्क्रीन के सामने आ जायेगा जिसे आप लिख लो word स्क्रीन शॉट लो सकते हो ।

तो इस प्रकार  आप अपना UAN नम्बर ऑनलाइन निकाल सकते है। दोस्तों यह जानकारी आपको अची लगी हो तो आप एक अच्छा सा   कॉमेंट जरूर करना और कोई या की जानकारी चाहिए हो तो करते आप कमेंट में बता देना। मैन आपकी हेल्प जरूर करूंगा। धन्यवाद।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ