Looking For Anything Specific?

Header Ads

UAN नंबर क्या होता है तथा कैसे मिलता है यदि मिल भी जाता है तो क्या करें?

Technicalnishad.com


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे Technicalnishad1.blogspot.com पर। दोस्तों आज के समय में बहुत सी कंपनियां है।हमारे भारत में कई ऐसे राज्य है जिनमे बहुत कंपनियां हैं जैसे  हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,गुजरात,..... इन कंपनियों में बहुत से लोग काम करते हैं बहुत सेवर कर भी होते हैं और बहुत से लोग कंपनी की तरफ से आप सब के पास से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अथवा UAN नंबर होता है जिस पर उनका पीएफ जमा होता है । 

UAN नंबर क्या  होता है ?

दोस्तों आओ जानते हैं कि UAN नंबर क्या है। दोस्तों जब कोई किसी कंपनी में काम करने के लिए जाता है ।तो उस कंपनी में उसकी भर्ती आइडी प्रूफ के साथ होती है जिससे वह कंपनी का मेंबर बन जाता है। कंपनी में 1 महीने के बाद UAN सैलरी स्लिप पर आपका UAN दिखाया जाता है। इस तरह आप अपना UAN नंबर ले सकते है। एक तरीका और है
UAN नंबर पाने का ओ ये है ..जब किसी की भर्ती होती है तो
उससे एक मोबाइल नम्बर लिया जाता है । वह नम्बर आपका हो या आपकी जानकारी का हो  तो कहीं नहीं जाना आप अपना UAN नम्बर ऑनलाइन ही निकाल सकते है ओ कैसे..

UAN नम्बर ऑनलाइन कैसे निकले?

जब आप की भर्ती हुई हो तो जो आपने नंबर दिया वह आपके पास होना चाहिए तभी आप अपना UAN नंबर ऑनलाइन निकाल सकते हैं।अपना UANनंबर ऑनलाइन कैसे निकाले आपके पास अपना स्मार्टफोन हो तो आप अपने मोबाइल से ही अपना यह नंबर निकाल सकते हैं यदि ना हो तो आप कंप्यूटर की दुकान पर जा करके उससे भी निकाल सकते हैं सबसे पहले गूगल में Member home टाइप करके सर्च करें ऐसा तेरी खुलेगा..🔻
मेंबर होम लिंक 🔜

मैंने आपको member home की लिंक उपर देदी है आप  इस पर क्लिक करके मेंबर होम  पर जा सकते हैं यदि नहीं तो आप डायरेक्ट गूगल पर सर्च कर सकते हैं सर्च करने के बाद आपको इस स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है आपको एक ऑप्शन दिखेगा know your UAN statous आपको इसी पर क्लिक करना है अगला पेज ऐसा खुलेगा..🔻
Know your UAN statous लिंक 🔜
इसमें आपको आधार नंबर, नाम ,जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फिल करके Getautheoriation के बटन पर क्लिक करना है आपके UAN नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी वह फिल करके सबमिट कर देना है आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका UAN नंबर लिखा होगा  

UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें?

ऊपरवाला प्रोसेस अपना  करके आप मेंबर home पर jayen वहां पर आपको यूएएन नंबर एक्टीवेट पर क्लिक करना आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर नाम जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर फिल करके गेट अधिवेशन पर क्लिक कर देना ओटीपी आएगी ओटीपी डालकर के सबमिट कर देना आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा और आप यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा

Password कैसे बनाएं?

इसके लिए भी आपको अपने मेंबर होम पर जाना है मेंबर होम के पहले पेज पर ही फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा..🔻

जिसमें अपना यूएन नंबर पर करके तथा कैप्चर डालकर क्यों सबमिट करना है आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी और डीपी डाल करके आगे बढ़ना आपको सामने नया पेज खुलेगा जिसमें न्यू पासवर्ड तथा कंफर्म पासवर्ड डालना है दोनों पास एक ही जैसे होने चाहिए तथा 8 अंक के होने चाहिए ऐसा करके फिर चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है और आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा तब आप अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं 
ओके धन्यवाद मैं जगतपाल निषाद आपकी इस प्रकार हेल्प करता रहूं इसके लिए आप अच्छी सी कमेंट लिखें
JAGATPAL NISHAD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ