Looking For Anything Specific?

Header Ads

WordPress किस तरह इंस्टॉल करें?

 WordPress किस तरह इंस्टॉल करें?

WordPress किस तरह इंस्टॉल करें? ये सवाल जब उठता है जब आप Domain और Hosting खरीद चुके होते हो। Domain और Hosting खरीद लेने के बाद सबसे पहला काम होता है WordPress किस तरह इंस्टॉल करें । ऐसे में काफी सारे ब्लागर ये नहीं जानते कि वे किस तरह से WordPress किस तरह से इंस्टाल कर सकते हैं । WordPress को स्टेप बाई स्टेप इंस्टाल करना बहुत जरूरी होता है ताकि आपके ब्लॉग में कोई प्राब्लम न हो।तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।




Steps

सबसे पहले आपने जिस भी site से होस्टिंग खरीदा है उस site से लॉगिन कर लेना है वैसे मैं तो होस्टगेटर से बता रहा हूं यदि आप होस्ट गेटर से होस्टिंग खरीदे हो तो Same प्रोसेस होगा । 


•आप जिस ईमेल से होस्टिंग साइट में रजिस्टर किये थे उसी ईमेल से लॉगिन करना है । 


• अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Manege Order पे क्लिक करना है फिर List/Search Orders पर क्लिक करना है इसके बाद अपने Domain पर क्लिक करना होगा 

• अब अपको Admin Details पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने आपके control pannel का Url, user I'd और password आ जाएगा । जिसकी हेल्प से आप लॉगिन कर सकते हैं।


WordPress installation प्रोसेस?


जब कोई ब्लॉग स्टार्ट करना चाहता है।तो सबसे पहले Domain, hosting, खरीदता है। जब वह इन दोनों को एड कर लेता है । फिर उसके दिमाग में सबसे पहला सवाल आता है कि WordPress कैसे install करें।तो चलिए सीख लेते है की WordPress कैसे इंस्टाल करते हैं।


1 हमें control pannel के Url पर क्लिक करना है फिर अपको जो यूजर आईडी मिला था उसी से लॉगइन कर लेना है ।



2 जब आप लॉगिन हो जायेगें तब आपके सामने कन्ट्रोलिंग पेज खुल जाएगा।


3 अब अपको नीचे की तरफ अना है फिर अपको Software ka ऑप्शन मिलेगा फिर इसी में Softaculous apps Installer के ऑप्शन मिलेगा इसी पर अपको क्लिक कर देना है । 


4 अब अपको WordPress पर क्लिक करके Install पर क्लिक करना है 

👉अब अपको Domain Name सेलेक्ट करना है फिर Site Name aur Description डालना है 

👉अब Admin Account के अंदर अपना Username और Password dalke Install par क्लिक कर देना है।



👍 अब आपका काम हो गया मतलब आपका WordPress installation complete हो गया। अब अपको WordPress ओपन करके पोस्ट लिखना सुरु कर सकते हैं। पर इससे पहले WordPress में भी कुछ सेटिंग्स करनी होती है जो कि ब्लॉग के लिए बहुत ही जरूरी सेटिंग्स होती है। WordPress Install करने के बाद की सेटिंग करने के लिए आप ये पोस्ट पढ़े 




किस तरह इंस्टॉल करें? ये सवाल जब उठता है जब आप Domain और Hosting खरीद चुके होते हो। Domain और Hosting खरीद लेने के बाद सबसे पहला काम होता है WordPress किस तरह इंस्टॉल करें । ऐसे में काफी सारे ब्लागर ये नहीं जानते कि वे किस तरह से WordPress किस तरह से इंस्टाल कर सकते हैं । WordPress को  स्टेप बाई स्टेप  इंस्टाल करना  बहुत जरूरी होता है ताकि आपके ब्लॉग में कोई प्राब्लम न हो।तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।


इस पोस्ट सेे आपका कुछ  लाभ हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

आपका इस ब्लॉग पर टाइम देने के लिए धन्यवाद्।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ