Looking For Anything Specific?

Header Ads

15 सबसे महत्वपूर्ण Blogging Tips हिंदी में

  1.  

15 सबसे महत्वपूर्ण Blogging Tips हिंदी में

ऑनलाईन पैसे कमाने में Blogging और YouTube दोनों दोनों ही अच्छा performance करते है. पर Blogging और YouTube में सबसे अच्छा कौन सा है । देखो यदि आप सोचते हो कि ब्लॉगिंग और यूट्यूब में सबसे अच्छा कौन हैं तो मेरा जवाब ये है कि दोनों ही अच्छे हैं। अब आपका सवाल ये रहेगा की 

, ऐसा क्यों ?

 तो ऐसा इसलिए है कुछ लोग होते है जिन्हे :- डांस,गाना ,स्पीच देना, action करना, कॉमेडी करना, पढ़ना, सिखाना "" ऐसे कैरेक्टर वाले लोग को शर्म नहीं नहीं लगती है इसलिए ये आसानी से यूटयूब पर वीडियो बना सकते है।


पर कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे नॉलेज तो अच्छा रहता है

पर वो शर्मीले होते है जिससे वो yotube पर नहीं बल्कि ब्लॉग पर काम करना पसंद करते है। 


बात रही पैसे कि तो आप दोनों से अच्छे पैसे कमा सकते हो पर भाई मेनात हो हर जगह करनी पड़ेगी। टाइम तो देना ही पड़ेगा तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। 


 आप विचार कीजिए Internet world में हजारों Website s/Blogs हैं जिससे लोग लाखों की earning कर रहे हैं. प्रत्येक दिन blogs बनाये जाते हैं जिससे कि वो भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे earn कर पाए. But इनमें से कुछ ही लोग सफलता के सिखर तक पहुंचा पाते है, और जो नहीं पहुंच पाते वो ये ना सोचे की वह पैसे नहीं कमा पाएंगे बस वह अपना work जारी रखें वह पैसे कमा पाएंगे . दरअसल, ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए नए ब्लॉगर को कुछ बातें जानना बहुत जरूरी होता है।


अगर आप किसी चीज में सफल बनाना चाहते हो तो उसे एक कंपटीशन समझकर काम करो सफलता जरूर मिलेगी।

ब्लॉगिगम के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स

आज के समय में ब्लॉग तो एक बिजनेस बन गया है बहुत से लोग इससे लाखों रुपए महीने के के कमा रहे हैं इस वजह से लोग ब्लॉग्गिंग की ओर तेजी से बाद रहें है जिससे कि वो भी अच्छे पैसे कमा सकें।


पर ब्लॉगिंग इतनी आसान नहीं है कि तुरन्त पैसे कमाना स्टार्ट कर दिए इसके लिए अपको अपने ब्लॉग पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी। जब पैसे काम पाओगे। पर में ब्लॉग को अच्छे रैंक में ले जाने के बारे में कुछ अच्छे एटीआईपीएस अपको बता रहा हूं जिससे आपका ब्लॉग भी कमाई के काबिल बन सके। तो चलिए देखते हैं कि वो ब्लॉग्गिंग टिप्स क्या हैं ।





Important Blogging Tips in Hindi






    1 WordPress.org या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाएँ:-



     अपना ब्लॉग WordPress, या Blogger पर बनाएं यदि आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो Blogger और यदि paid में बनाना चाहते हो तो WordPress Blogger से earning करने में टाइम लगेगा पर WordPress से इतना टाइम नहीं लगेगा WordPress ब्लॉगिंग के लिए famous है।इसमें अपको हजारों best theme Aur plugins मौजूद हैं। WordPress से जल्दी earning suru kar sakte ho blogger se कम से कम 8 महीने लग जाएंगे जब आप अच्छी मेहनत करोगे नहीं तो ज्यादा भी लग सकते हैं।



    2 ब्लाॅग में 5 या 10 पोस्ट के बाद Google Search Console Tool को अपने ब्लॉग से एड करें:-


    अपने ब्लॉग पर काम से कम 5 या 10पोस्ट होने के बाद ब्लॉग को Google Search Console से एड कर दें जिससे आपका ब्लॉग सर्च में आने लगे। और जो Error आपके ब्लाॅग को हानि पहुंचते हैं उन्हें ठीक करने की suggestion देता है 


    3 About us Page acha बनाएं:-


    यदि कोई बंदा आपकी साइट को visit करता है और उसे आपका ब्लाॅग अच्छा लगता है, तो वह आपकी प्रोफ़ाइल या About Us पेज जरूर विजिट करेगा । इसलिए about us page अच्छा बनाओ जिससे बंदा आपको फॉलो करने लगे।


     4 साइट मैप Submit करें:-


    Sitemap बनाने के बाद, Google Search Console डैशबोर्ड में ‘Sitemap’ पर क्लिक करें और अपने Sitemap के URL (sitemap_index.xml) के लास्ट पार्ट को पेस्ट करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।



    5 Mltiple ब्लॉग बिल्कुल न बनाएं:-


    अगर आप न्यू ब्लॉगर हो तो एक ही ब्लॉग रखो एक से अधिक ब्लॉग बिल्कुल ना बनाओ नहीं तो आपका दिमाग हर ब्लॉग के बारे में सोचेगा जिससे आप ब्लॉग पर सफलता नहीं प्राप्त कर पाओगे So एक ही ब्लॉग बनाओ और उसी पर अच्छी मेहनत करो तो जल्द ही सक्सेस प्राप्त कर सकते हो। यह मेरी Suggetion है। इससे आपका फायदा होगा और आप जल्दी earning सुरु कर पाओगे।



    6 Short title लिखें:-

    अपनी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को जितना हो सके शॉर्ट टाइटल लिखो और ऐसा लिखो कि वह अधिक से अधी सर्च में आए जिससे ब्लॉग रैंकिंग में increasing होगी।


    7 Attractive,quality कॉन्टेंट पब्लिश करें:-

    जब अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखो तो वो इस प्रकार से भी खो कि कोई विजिटर आपके ब्लॉग पोस्ट को एक दो लाइन पढ़े तो उसका मन पूरा ब्लॉग पढ़ने को कहे इतनी अकर्शता होनी चाहिए आपके ब्लाॅग पोस्ट में । जो भी पोस्ट लिखो अपने मन से लिखो ये मत सोचो कि आप लिख नहीं पाओगे जब लिखना स्टार्ट कारोगे तो लाइंस automatically आपके दिमाग में आती जाएंगी।

    पोस्ट कैसे लिखें  - 

    पहले अपना कोई अच्छा सा नीच सेलेक्ट कर लो जिस में अपको लगे कि आप 70या 80 पोस्ट लिख लोगे ओके। मै अपको कुछ neach बता रहा हूं यदि इनमें से किसी में अपको जानकारी है तो आप इन्हीं में से सेलेक्ट कर सकते हो और अपने notepad या वर्ड पे लिख लो कि आपका मेन नीच क्या है,जैसे Blogging, Fitness, Dharmik History, finence, online earning,Sarkari naukari, Sarkari yojnayen,Sosial news YouTube tips,... And more ऐसे कई नीच है जिन पर आप ब्लॉग बना सकते हो जिस नीच पर आपका अच्छा knowledge हो इस बीच को अपने notepad ya word में लिख लो फिर उससे रिलेटेड में Headings लिख लो , फिर में Heading by Heading ब्लाॅग पोस्ट लिखना सुरु कर दो।


     यदि आप इस तरह से लिखोगे जैसे मैंने बताया है तो Google Search Engine में आपका ब्लाॅग जल्द ही रैंक करेगा




    8 SEO Friendly article लिखें:-

    पहले तो अपको SEO क्या है इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है । तो में अपको बता दे रहा हूं कि SEO क्या है SEO( SEARCH ENGINE OPTMIZATION) है 

    जब आप कोई पोस्ट लिखते हो इस पोस्ट को लंबा लिखो और सही वाक्यों और वर्डो का प्रयोग करो को अधिक से अधिक एस अर्च लिस्ट में आते है। पोस्ट को काम से काम 1000 के आस पास लिखो और ,क्यों, क्या, कैसे ,वर्डों का और काम Resulation वाले फ्री Emage उस करो यदि ज्यादा Resulation,Hihg क्वालिटी इमेज का उपयोग करते हो तो आपके ब्लाॅग की रैंकिंग काम हो जाएगी क्योंकि जब High quality Emage लगाओगे जो कि जल्दी लोड नहीं हो पाएंगे जिससे आपके ब्लॉग कि लोडिंग स्पीड कम हो जाएगी। इसलिए ब्लॉग में काम Resulation वाले फ्री इमेज का ही उपयोग करें।


    अगर आप high quality Emage का उपयोग करना चाहते है तो उसका एक तरीका है । मैंने इमेज Resulation कम करने के बारे में एक पोस्ट लिख रखी है। आप इस पोस्ट को विजिट कर अच्छे से फोटो का Resulation काम कर पाएंगे जिससे आपके फोटो कि quality कम नहीं होगी Resulation काम हो जाएगा । जो आपके ब्लॉग कि लोडिंग स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा। पोस्ट को विजिट करने के लिए आप बैक जाके मेरी वो लिखकर रीड कर सकते हैँ।




    9 ब्लॉग Admin profile को एडिट करे:-


    अपने ब्लॉग प्रोफ़ाइल को optmize करना जरूरी है क्योंकि आपके फॉले करने वाले लोग,आपके ब्लॉग पोस्ट को विजिट करने वाले लोग आपकी प्रोफ़ाइल तो जरूर चेक्क करेंगे इस लिए इसको भी एडिट करना जरूरी है।


    10 Meta description एडिट करें:-


    Meta description सर्च रिजल्ट के नीचे होता है।जो कि आपके ब्लॉग का CTR बढ़ाने में मदद करता है ।


    11 बेस्ट डिजाइनिंग थीम लगाएं:-


    बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो कि फ्री में थीम provide करती है free में अच्छा सा थीम  में customize करके लगा लो मैं इस समय जो थीम उस कर रहा हूं वह बिल्कुल फ्री थीम है। अगर आप मेरी तरह अपने ब्लॉग कि डिज़ाइन करना चाहते हो तो मुझे कमेंट में लिखो कि मुझे भी आपके जैसा ब्लॉग dezine करना है । तो में इस पर एक completely post लिखकर आपकी हेल्प कर सकता हूं ब्लॉग dezine में।


    12 ब्लॉग को फास्ट करें:-


    इस बारे मेन ऊपर बता चुका हूं 7 नंबर पे की ब्लॉग को फास्ट करने के लिए कैसे वर्दों को उपयोग करना है। और किस तरह ब्लॉग में emage का उपयोग करना है को कि आपके ब्लॉग को फास्ट loding ( Jaldi open) करते हैं।


    13 Plugins set करें:-


    Plugins आपकी रैंकिंग में मदद करते है जैसे कोई बंदा आपकी पोस्ट से प्रभावित हुए तो वह अपने दोस्त को वो पोस्ट शेयर करने के लिए whatsapp, instagram, Facebook Jaise social media Plugins के जरिए ही कर पायेगा यदि ये plugins आपके blog पर हैं ही नहीं तो वो शेयर क्या करेगा जिसके लिए प्लगइंस लगाना बहुत जरुरी है।

    में आपके लिए एक पोस्ट अलग से लिखूंगा जिसमें मै इस बारे में fully explain करूंगा । 


    14 Daily comments chek करें:-


    अपको अपने ब्लॉग पर daily या फिर दो दिन बाद comments जरूर करना चाहिए और जवाब देना चाहिए तभी यूजर रेगुलरली आपकी पोस्ट विजिट करेगा।



    15 ब्लॉग को प्रति दिन का important work samjhe और उस पर काम करें:-


    यदि आपके दिमाग में ये बात याद नहीं रहती तो आप ब्लॉग बनाओ ही मत क्योंकि ब्लॉगिंग में इस टाइम में बहुत ज्यादा कंप्शन है लाखों लोग काम करते हैं इस पर उनके बीच अपना ब्लॉग रैंक करने के लिए अपको अपने ब्लॉग को एक लक्ष्य समझकर इस पर काम करना चाहिए थाभी आपका ब्लॉग अच्छे से चलेगा और तभी आप अच्छे से पैसे काम पाएंगे।

    अपने ब्लॉग को इस तरह विजिट करें जैसे कि आप विजिटर है तभी आप अपने ब्लॉग कि कमियों को पहचान पाओगे

    ये थे ब्लॉग के लिए सबसे Important Tips 


    तो इस प्रकार अपने ब्लॉग को आप सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हो यदि आप बताए गए टिप्स को फॉलो करते हो तो


    अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप इन्हें अनदेखा न करें विशेष रूप से, ये न्यू ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी है।




    आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताए गए टिप्स से अच्छी सीख मिली होगी तो इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तो कि मदद कर सकते हैं।








    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ