Looking For Anything Specific?

Header Ads

सुरु से सीखें बेस्ट ब्लॉग बनाना स्टेप By step।

 


दोस्तों मेरा नाम जगतपाल निषाद है ,इस पोस्ट में, मैं  आप सबको यह बताने जा रहा हूँ ,कि एक प्रोफेसिनल ब्लॉग  कैसे सुरु करें, इसको सुरु करने के लिए क्या क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा ? इसी बारें में आज मैं आप सबको बताने वाला हूँ |

फ्रेंड्स इन्टरनेट पर एक ब्लॉग बनाकर या उस पर एक आर्टिकल लिखकर आप अच्छा नाम और पैसा कम सकते हैं|


 आज के समय में ब्लॉग एक इतना अच्छा पार्ट टाइम more इनकम earning प्लेटफार्म है | जिसमें आपको थोड़ा काम करके  घर बैठे पैसा मिल सकता है | इस आर्टिकल में एक न्यू ब्लॉग कैसे सुरु करें इसके बारे में जानकारी दे  रहा हूँ   | जिसके लिए आपको यह आर्टिकल या पोस्ट पूरी पढ़ लेना चाहिए जिससे आपको एन न्यू ब्लॉग बनाने में आपको अच्छी मदद मिलेगी|

 

ब्लॉग कि सुरुआत कहाँ से करें ?


सबसे पहले आपको
Decide कर लेना है कि आपको ब्लॉग किस लैंग्वेज में स्टार्ट करना है, Hindi ब्लॉग पर कम लोग ब्लॉग पर आते हैं और English में बहुत लोग या कहें ज्यादा ट्राफिक इंग्लिश ब्लॉग पर ही आता है |क्योंकि इंग्लिश कई देशों में पाई जाती है | यदि आपको अंग्रेजी आती है तो अंग्रेजी में ही सुरुआत कीजिये और यदि अंग्रेजी आपको नहीं आती है तो Hindi ही बेस्ट है |



यह Decide कर लेने के बाद कि किस लैंग्वेज में  आपको अच्छे से नॉलेज है| आपको एक टॉपिक कि तलाश करनी है जिस पर आप कम से कम 30 पोस्ट या आर्टिकल लिख सको कुछ टॉपिक्स मैं आपको बता रहा हूँ जैसे – टेक्नोलॉजी,ट्रेवेल ,फाइनेंस, हॉलीवुड,बॉलीवुड,हिन्दू धर्म ,मुस्लिम धर्म,कानून,हेल्थ,पॉलिटिक्स,ब्लॉग्गिंग,फेस्टिवल्स,खेती, और भी हैं तब आपको इनमें से जिस भी टॉपिक के बारे में अछे से जानकारी हो वह टॉपिक चुन ले अब ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टोपिक चुनने के बाद | अब आप अपने टॉपिक के लिए इंटरनेट से आइडिया ले सकते हैं कि आर्टिकल किस बेस पर लिखा जाये |


Domain और Hosting

अब आप को अपने ब्लॉग के लिए एक पावरफुल Domain और Hosting खरीदना है डोमेन एक यूआरएल होता है और ध्यान रहे जिस प्रकार का आपका ब्लॉग होदा आप उसी आधार पर या वैसा ही डोमेन खरीदिये जैसे – आपका ब्लॉग है टेक्नोलॉजी पर तो आपका डोमेन होना चाहिए technicalnishad1.blogspot.com  दोस्तों मैंने अपने ब्लॉग में अभी डोमेन ऐड नहीं किया है जब ऐड करूँगा तो ब्लागस्पाट हट जाएग सिर्फ tecnicalnishad.com बचेगा यही होता है डोमेन यदि आपके पास डोमेन नहीं है तो आप Godady.com आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं|

 

डोमेन खरीद लेने के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी, किसी भी होस्टिंग प्रोविडे करने वाली साईट से खरीद सकते हैं जिस पर आपको सस्ती दिखे उस पर खरीद लीजिये ,hostinger,a2hosting,godady,  and more  

डोमेन को होस्टिंग से जोड़े कैसे ?

डोमेन को खरीद लेने के बाद अब आपको अपने डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना या ऐड करना है इसके लिए आपको उस साईट पर जाना है जहाँ से आपने अपने डोमेन को ख़रीदा  है और लॉग इन करना है फिर अपने डोमेन पर क्लॉक करना है अब आपके सर्वर नाम जो भी लिखा है उसे आपको डिलीट कर देना है |अब होसिंग वाली साईट पर जाकर लॉग इन करना है वहां पर आपको सर्वर नाम मिलेगा उसको कॉपी करके आपको फिर से डोमेन वाली साईट पर जाकर सर्वर नाम पेस्ट कर देना है  फिर अपडेट कर दीजिये बस आपका डोमेन होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा |

 

ब्लॉग में वर्डप्रेस का सेटअप कैसे करें ? 

दोस्तों यह काम भी एक नए ब्लॉगर के लिए बड़ा ही इम्पोर्टेन्ट होता है यदि आप इससे नहीं करते है तो आपकी मेहनत जल्दी सफल नहीं होगी |



दोस्तों अब आपने डोमेन और होस्टिंग खरीद लिया है  अब आपका सबसे  फर्स्ट काम  काम है अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस से लिंक करना अब ऐसे में काफी सरे या नए ब्लॉगर ये नहीं जानते कि उन्हें वर्डप्रेस कैसे इंस्टाल करना है |और वर्डप्रेस को अच्छी तरह से सेटअप करना चाहिए |जो कि मैं आप सबको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ |जिससे आप अच्छे से ब्लॉग सेटअप कर पाओगे| 


सबसे पहले अपने होस्टिंग अकाउंट सी पैनेल में लॉग इन करना है  फिर आपको मैनेज  आर्डर पर क्लिक करना है दोबारा से लिस्ट / सर्च  पे क्लिक करके  डोमेन मिलेगा उस पर क्लिक करना है | अब आपको एडमिन  डिटेल्स पर क्लिक करना जिससे आपका क पैनेल का यूजर ईद पासवर्ड मिल जायेगा |


 वर्ड प्रेस इनस्टॉल कैसे करें ?



कण्ट्रोल पैनेल के यूआरएल पर क्लिक करके सी पैनेल से लॉग इन करके  आपके सामने सी पैनेल का होम पेज खुलेगा आपको नीचे स्क्रॉल करके सोफ्वारे के ओतिओं पर क्लिक कर देना है इसी में आपको Softaculous Apps Installer पे क्लिक करके अब आपको वर्डप्रेस पर क्लिक करना है |फिर डोमेन सेलेक्ट करना है,साईट नाम ,डिस्क्रिप्शन लिखना है ,एडमिन अकाउंट के अंदर एडमिन यूजरनाम और पासवर्ड लिखकर  इनस्टॉल का देना है फिर कुछ टाइम बाद आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जायेगा |

 

 

 

 

अब आपको अपने ब्लॉग को अच्छा स लुक देने के लिए ब्लॉग में थीम सेलेक्ट करना जो कि आप सेटिंग में जाकर सेलेक्ट कर सकते हो | 


दोस्तों ये जो खुच भी मैंने आपको बताया है ये सारी चीजें कर लेने के बाद आपका ब्लॉग रेडी हो जायेगा अब आप पोस्ट लिख् करके इमेज वगैरा  लगा करके पोस्ट पब्लिश कर सकते हो | और कम से कम 30 पोस्ट लिखने के बाद अपने ब्लॉग को ADSENSE से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमा  सकते हो |



 फ्रेंड्स आपका बहुमूल्य समय मेरी इस पोस्ट पर देने के लिए धन्यवाद् 💖💖💖

फ्रेंड्स यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ब्लॉग से रिलेटेड जानकारी के लिए अन्य पोस्ट भी पढ़ें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ