Looking For Anything Specific?

Header Ads

Ping List क्या है,इसका ब्लॉग में क्या काम होता है?

 Ping List क्या है,इसका ब्लॉग में क्या काम होता है?




WordPress Ping services add karna


Ping List की WordPress में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है सर्च इंजाइन के लिए । क्योंकि जब भी आप कोई article (Post) अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश करोगे या फिर  किसी भी प्रकार  का अपडेट करोगे तो इस कंडीशन में Google Search Engine को किस तरह पता होगा कि आपने अपने ब्लॉग में कोई अपडेट किया है।



इस आर्टिकल में, मैं आपको Wordpress में Ping List क्या होता है, Ping List का WordPress में क्या उपयोग होता है या Ping List किस प्रकार से वर्डप्रेस में काम करता है | और आप इसे अपने वर्डप्रेस के ब्लॉग में किस तरीके से ऐड कर सकते हैं  और आप Ping List के जरिये अपनी ब्लॉग article कि seo बढ़ा सकते हैं | इन्हीं टॉपिक्स के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ  | तो फिर स्टार्ट करते है





Ping List क्या है, इसका WordPress में क्या उपयोग है ?



जब कभी भी आप अपने ब्लॉग पर किसी भी तरह का अपडेट करते है चाहे इमेज चेंज करना, टाइटल चेंज करना,कोई लिंक एड करना ,मतलब किसी भी तरह का अपडेट ,या कोई न्यू article/post पब्लिश करना । अगर इनमें से कोई भी काम आप करते है तो अपने जो अपने ब्लॉग में Ping List/Ping Update Services एड की है सबसे पहले updating notification आपकी इन्ही के पास जाता है कि आपने अपने ब्लॉग में यह पोस्ट पब्लिश की है या फिर अपडेट की है । इन्ही services की वजह से  Google Search Engine उस ब्लाॅग post को बहुत जल्दी searching List में ले आता है । तो Update Ping services बहुत जरूरी होती है। आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए।



Ping List एड किस तरह होता है?





सबसे पहले आपको WordPress men लॉग इन हो जाना है। अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है फी सेटिंग्स के अंतर्गत Writing par click करना है अब आपके सामने Update Services में नीचे दी गई है Ping List को कॉपी करके Update services के Text बॉक्स में पेस्ट  कर देना है फिर अपको Save Changes के Buttun पर क्लिक करके सेव कर देना है। अब आपकी पिंग services add हो गईं।

http://rpc.pingomatic.com
http://rpc.twingly.com
http://api.feedster.com/ping
http://api.moreover.com/RPC2
http://api.moreover.com/ping
http://www.blogdigger.com/RPC2
http://www.blogshares.com/rpc.php
http://www.blogsnow.com/ping
http://www.blogstreet.com/xrbin/xmlrpc.cgi
http://bulkfeeds.net/rpc
http://www.newsisfree.com/xmlrpctest.php
http://ping.blo.gs/
http://ping.feedburner.com
http://ping.syndic8.com/xmlrpc.php
http://ping.weblogalot.com/rpc.php
http://rpc.blogrolling.com/pinger/
http://rpc.technorati.com/rpc/ping
http://rpc.weblogs.com/RPC2
http://www.feedsubmitter.com
http://blo.gs/ping.php
http://www.pingerati.net
http://www.pingmyblog.com
http://geourl.org/ping
http://ipings.com
http://www.weblogalot.com/ping

जो पिंग services मैंने आपको दी है ये services old है
यदि आप न्यू Ping services चाहते हो तो WordPress की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां से आप न्यू पिंग Services पा जाओगे उन्हेें कोपी करके अपने Update Services में पेस्ट कर करके सेव कर देना। न्यू पिंग सर्विसेज के  लिए यहां क्लिक करें .New Ping services find here

मेरे द्वारा दी गई जानकारी यदि आपके काम आती है तो पोस्ट को लाइक कर दीजिए और यदि आपका कोई फ्रैंड इस फील्ड में काम करता है तो यह पोस्ट उसको Share करके अपने दोस्त की भी मदद कीजिए।

आपका मूल्यवान समय इस पोस्ट पर देने के लिए आपका धन्यवाद

WordPress install करने के बाद की सेटिंग को बहुत जरूरी होती हैं

Professional Blog कैसे बनाएं स्टेप बाई स्टेप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ