Looking For Anything Specific?

Header Ads

बिना क्वॉलिटी खोए फोटो को 10या 20kb में कन्वर्ट कैसे करें?

 बिना क्वॉलिटी खोए फोटो को 10या 20kb में कन्वर्ट कैसे करें?

अगर आप CSC vle हैं Block,Civil या District Level अधिकारी हैं या फिर कोई ऑनलाइन वर्कर हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि Photo को ऑनलाइन Resize कैसे करें? या फिर फोटो का साइज कम कैसे करें और फोटो कि क्वॉलिटी भी ना जाए चाहे वह 20kb में करना हो या 10 तो मै आपके सवाल के लिए ही यह पोस्ट लिखा हूं जिससे आप जैसे लोगों को हेल्प मिल सके।  


जैसे CSC ragistration में सारे  documents अच्छे से

Resize किए हुए होने चाहिए जिससे आपका एप्लीकेशन rejected ना किया जाए क्योंकि मेरे साथ ऐसा ही हुआ था ।

मैंने कंप्यूटर software की मदद से फोटो resize  करकर लगाए थे इस कारण कि वजह से मेरा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया था। 

पर जब मैंने साइट कि मदद से फोटो resize किए थे तब जाकर मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुए था।


अगर आप एक CSC Vle हैं तो अपको पता होगा कि Pan Card,Ration Card, का जब आप फॉर्म भरते है वहां पर 20kb और 30kb,में documents में लगने वाले फोटो का साइज किया जाता है । 



यदि आपके फोटो का साइज ज्यादा है तो फॉर्म submit नहीं होगा।



   ऐसे में अपको Photo Resize करने की जरुरत पड़ती है । इस पोस्ट में  आज इसी के बारे में बात करने जा रहा हूं।


Knowledge


यदि आपका कोई ब्लॉग या website है तो आप ये जान लें की आप जो इमेज अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाए है उनका साइज कितना है। ये जानना बहुत जरूरी है एक ब्लॉगर या वेबसाइट woner के लिए क्योंकि आपने अपनी साइट या ब्लॉग पर बड़े साइज में इमेज लगाए है तो नको resize करके लगाइए । इसलिए जिससे की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले यूजर को परेशानी ना हो 

बड़े साइज में इमेज लगाया है तो ब्लॉग या website खुलने में लेट लग जाती है ।और यदि काम साइज में इमेज लगाएं है तो आपका साइट जल्दी खुलेगा।




मेरे कहने का मतलब तो आप समझ गए होंगे जैसे आप अपने ब्लॉग पर 3 या फिर 4 Mb का emage उपयोग करते है तो आपका ब्लाॅग काम रैंक करेगा और यदि emage को काम साइज जैसे 30 या 40 kb या आपके इमेज का साइज  100 तक चल जाएगा तो आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करेगा। 


ऐसा क्यों ?


जब कोई यूजर आपके ब्लॉग का कीवर्ड देखकर उसको खोलेगा तो आपका ब्लॉग यदि का। Mb वाले emage का उस किया है तो आपका ब्लाॅग जल्दी ओपन हो जाएगा नहीं तो जल्दी नहीं ओपन होगा ।यदि ज्यादा mb वाले emage का उपयोग अपनी साइट पर कर रखा है।





 गए इमेज की size reduction करके जितना कम करके रखेंगे उतना ही आपके blog का लोडिंग स्पीड तेज रहेगा और इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा।


फोटो को website से Resize करें या कंप्यूटर Software से?


दोस्तों जहां तक मेरी जानकारी है आप यदि important काम के लिए फोटो को resize कर रहे हैं तो अपको वेबसाइट से ही resize करना चाहिए ,क्यों की कंप्यूटर में ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं है जो कि अच्छे से फोटो resize कर सके  किसी भी कंप्यूटर software से फोटो को resize करोगे तो फोटो धुंधला पद जाएगा 15 या 20kb में  पर यदि आप वेबसाइट से resize करते हो तो फोटो 15 या 2p kb में अच्छा दिखेगा इस आप कहीं भी लगा सकते हो।



दोस्तों बहुत सारी ऐसी साइट हैं जो कि वो भी कंप्यूटर के जैसे फोटो resize करती हैं । 


फोटो resize करने के बारे में में जिस साइट का mention करने जा रहा हूं वह साइट बहुत ही अच्छी साइट है आप कोई सा फोटो ले लो फिर resize करके देखो आपको पता चल जाएगा।


तो चलिए अपको फोटो resize करके दिखता हूं स्टेप बाई स्टेप


1 अपको Google में Jpeg optmizer लिखकर search करना है।

नहीं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट साइट को visit कर सकते हैं।







अब आपके सामने जो फर्स्ट साइट पर अपको क्लिक कर देना है ।







अब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा 👇




अब अपको choose photo पर क्लिक कर देना है ।






अब आप अपनी गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है। और दोनों कलम सेलेक्ट रहने देना है । यदि दोनों कलम सेलेक्ट नहीं है तो सेलेक्ट कर दो ।

अब जिसमें  400 है यदि अपको फोटो 15 कब से नीचे चाहिए तो 400 को काम कर दो यदि ज्यादा चाहिए तो बढ़ा दो





अब आपका फोटो resize होकर आपके सामने आ जाएगा और उसमें आपके ओरिजिनल फोटो का साइजबैर जो अपने resize किया है वह size अलग अलग दिखाएगा।

यदि आपका फोटो अपको जरूरत के हिसाब से resize हो गया है तो ठीक नहीं तो आप बैंक जाकर 400 को घटा बढ़ा सकते हो।




दोस्तों आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से अपको फोटो को अच्छे से फोटो को resize करना आ गया होगा । यदि मेरा ये सोचना सही है । तो अपको यह post पसन्द जरूर अयी होगी । आप इसे अपने खास दोस्त को भी शेयर कर सकते है जिसे की उसको भी पता चल सके।



यदि अपको किसी प्रकार की problem होती है तो आप मुझे कॉमेंट के थ्रू बता सकते हो।


                                           पोस्ट पर समय देने के लिए आपका धन्यवाद! 


ये भी पढ




Tagas

  • फोटो को रेसाइज कैसे करें?
  • फोटो को मोबाइल बढ़िया quality में resize कैसे करें?
  • फोटो को 10या 20kb में कैसे बदलें?
  • फोटो resize कैसे करें?
  • 2 मिनट में फोटो को resize करें?

                                    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ