Looking For Anything Specific?

Header Ads

अपने एंड्रॉयड फोन (स्क्रीन टच) में आने वाले परेशान करने वाले नोटिफिकेशन तथा Ads कैसे बंद करें?

Technicalnishad.com



    अपने एंड्रॉयड फोन (स्क्रीन टच) में आने वाले परेशान करने वाले नोटिफिकेशन तथा Ads कैसे बंद करें?


नमस्कार दोस्तों आप सभी को and GoodLuck दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे Technicalnishad1.blogspot.com पर दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा कि बहुत से हमारे भाई है जो कि एंड्रॉयड फोन तो ले लेते हैं और फोन चलाते रहते हैं । उन्हें मोबाइल के बारे में अच्छी जानकारी नहीं होती हैं। मेरे कहने का ये मतलब नहीं है कि वह लोग कुछ भी नहीं जानते हैं । मैं बात उन लोगों की कर रहा हूं जो पहली पहली बार एंड्रॉयड फोन लेते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक साल से फोन चला रहे होते हैं वह भी नहीं जानते हैं एंड्रॉयड फोन की सेटिंग के बारे में तो दोस्तों आगे बढ़ते हुुए  जानें कि स्मार्टफोन अथवा एंड्रॉयड फोन की नोटिफिेशन कैसे बंद करते है….


एंड्रॉयड फोन की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?


तो दोस्तों अपने एंड्रॉयड फोन को खोलें Seting में जाएं ...⇊



 
 स्क्रॉल डाउन करके नीचे आयें ..⇛


आपको एक setingदिखेगी Notification and status bar आपको उसी पर क्लिक करना है अगला पेेज ऐसा खुुुुलेगा..⇘

लिखा होगा App Notification अब आपको इसी पर क्लिक करना है। थोड़ा searching लेगा ऐसा पेज खुलेगा..⇘

अब आपको जिस किसी भी app की Notification
को बंद करना है उस पर क्लिक करें कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा..


अब अपने राइट हैंड कि तरफ सबसे ऊपर ऐसा आइकन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है बस अब उस app की Notification बंद हो गई हैं। दोस्तों इस तरह app Notification बंद की जाती हैं। यदि जरूरत पड़े तो आप यही प्रोसेस अपना करके दोबारा app Notification चालू कर सकते हैं। दोस्तों आगे बढ़ते हुए अब सीखते हैं की एंड्रॉयड फोन की ads कैसे बंद करते हैं.....

               
                एंड्रॉयड फोन की ads कैसे बंद करें?


तो दोस्तों अपने एंड्रॉयड फोन को खोलें Seting में जाएं .⬇




स्क्रॉल डाउन करके नीचे आयें ..⇘

आपको google पर क्लिक करना है क्लिक करते ही ऐसा पेज खुलेगा ...⇙


अब आपको services के नीचे ads पर क्लिक करना है। अब ऐसा पेज खुलेगा ..



जिसमें आपको Ads by Google  पर क्लिक करना है  अब यह पेज browser में खुलेगा.. स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और Ads setting पर क्लिक करना है। आगे ऐसा पेज खुलेगा ..




आपको थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है आपको Google Ads मिल जाएंगे ऐसे..⏬


अब आपको जिस ads को बंद करना है जैसे किया ऐसा पॉप आप विंडो खुलेगा..⏬
अब आपको turn of पर क्लिक कर देना है और  ads बंद हो जाएगी। यदि कोई अच्छी ads  आपसे धोखे में बंद हो जाती है  उसे चालू करने के लिए क्या करें Comment करिए मैं आपको यह भी बताऊंगा । तो दोस्तों  कैसा लगा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो एक अच्छी सी comment जरूर लिखें जिससे मैं ऐसे आर्टिकल और डाला करूंगा ।

                          धन्यवाद Jagatpal Nishad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ